new

Saturday, 7 January 2017

गोवा में झाड़ू लगा सकते हैं केजरीवाल

पांच राज्यों के चुनाव में गोवा ऐसा राज्य है जहां पर भाजपा का शासन चल रहा है। सत्ता विरोधी लहर का लाभ उठाने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। वो वोटरों को बहुत ही सीधी-साधी भाषा में समझाते हैं और अपने पक्ष में वोट इस अंदाज में करने को कहते हैं कि साधारण आदमी जल्द ही उनकी बातों में आ सकता है। वेलानिम विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों पर पैसे देकर वोट लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आपको रुपये-पैसे देने का आफर करते हैं तो उसे शौक से ले लीजिये क्योंकि ये आपका ही पैसा है, इस पर आपका हक है, इसको लेने में किसी तरह की बुराई भी नहीं है। पैसे लेने के बाद वोट आप को ही दें।
यही नहीं उन्होंने टीवी चैनलों पर चुनाव पूर्व सर्वे पर कड़ा प्रहार करते हुए इन्हें झूठा करार दिया। जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आप संयोजक ने कहा कि ये जो टीवी वाले कैमरा लगे हैं ना, ये झूठे सर्वे दिखाते हैं आपको। अभी शुरू भी किया है उन्होंने। आप सबको कालोनी में जाके बता देना है कि टीवी चैनल पे भरोसा मत करो। ये सब झूठ मूठ इधर-उधर दिखते हैं। सब बकवास दिखाते हैं।
उन्होंने दावा किया कि टीवी चैनल वालों ने अपने चुनाव पूर्व सर्वे में हमेशा आप के खिलाफ दिखाया है और उनके दावे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2013 में जब मेरी दिल्ली में सरकार बनी तब टीवी वालों ने आप को मात्र दो सीटें मिलने का अनुमान बताया था। 2015 में टीवी वालों ने तो हद ही कर दी थी। चैनल वालों ने हमें मात्र 18 सीटें मिलने का अनुमान बताया था लेकिन हमें 67 सीटें मिलीं हैं। इसी तरह से गोवा में हमें 2 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया जा रहा है इससे लगता है कि हमें 28 सीटें मिलने जा रहीं हैं। 

No comments:

Post a Comment