नोटबंदी के निर्णय को लागू किए जाने से ही चारों ओर इसकी आलोचना हो रही थी लेकिन इस निर्णय के सूत्रधार अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार यह कह रहे थे कि लंबे समय में इस फैसले का सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा। यह बात अब सच हो कर सबके सामने आ रही है। नोटबदली की तय मियाद 30 दिसंबर को समाप्त होने के बाद बैंकों के बाद पिछले 25 सालों में सबसे अधिक करंसी जमा हो गई है। इस दौरान सभी लोगों के कारोबार ठप पड़े हैं तो बैंकों का कारोबार भी ठप है। अब अपना कारोबार चलाने के लिए होम लोन सस्ते कर दिए गए हैं। एसबीआई समेत कई बैंकों ने अपने आवासीय ऋण में 0.5 परसेंट की कमी की है। अब 75 लाख रुपये तक के लोन आपको 9.1 परसेंट ब्याज की जगह 8.6 परसेंट पर मिलेगा। यदि हम बेघर गरीबों या निम्न मध्यम वर्ग की करें तो उन्हें नौ लाख रुपये तक के ऋण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्याज में 4 परसेंट की छूट का वादा किया है। यदि कोई गरीब व्यक्ति मकान बनवाना चाहता है और वह इसके लिए 9 लाख रुपये का लोन लेता है तो वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी उठाना चाहता है तो उसको यह ब्याज 8.6 परसेंट की जगह पर 4 परसेंट पर ही पड़ेगा। अब मात्र चार परसेंट ब्याज पर मकान बनवाने का आपका सपना पूरा हो सकता है। नोटबंदी का गरीबों का इतना बड़ा लाभ पहले कभी नहीं मिला होगा।
No comments:
Post a Comment