new

Thursday, 12 January 2017

...तो यूपी में भाजपा को जिताने आ रहे हैं ओवैसी?

उत्तर प्रदेश का सियासी घमासान अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंचने वाला है। सभी दल अपने-अपने प्रयास कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी विघटन की ओर है लेकिन अपने प्रयासों में सबसे आगे मानी है। सिर्फ एक ही करवट लेना है। दोनों खेमे एक हो जाएं तो बाकी सभी दलों की छुट्टी हो सकती है। इससे सपा का मुस्लिम वोट बैंक भ्रमित न होगा वरना नतीजे कुछ के कुछ हो सकते हैं। वहीं मुस्लिम मतों के भरोसे बैठी बसपा अपने दलित वोटरों के साथ जीत की खुशबू ले रही है। मुस्लिम समर्थक दलों के लिए एक अशुभ खबर यह है कि आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद-उल-मुसलमीन (एआईएमआईएम)  के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने और उनका प्रचार करने के लिए आने वाले हें। यह खबर भाजपा को खुश करने वाली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भाजपा अपने परंपरागत वोटों से अन्य मुस्लिम समर्थक दलों को कांटे की टक्कर देती है। पिछली लोकसभा के चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक स्टेटमेंट ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए थे। उसी पश्चिम उत्तर प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर ओवैसी अपने उग्र भाषणों से मुस्लिम मतदाताओं को झकझोरेंगे। इसका नकारात्मक असर यह होगा कि गैर मुस्लिम एकजुट होकर भाजपा की झोली में आसानी से चले जाएंगे। सीधा सा मतलब यह है कि भाजपा को थोड़े से ही प्रयास से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छीखासी जीत मिल सकती है।
पार्टी के पदाधिकारी शादाब चौहान ने बताया कि ओवैसी ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 संवेदनशील मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। कैराना से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी मसीउल्लाह की पहली रैली को ओवैसी संबोधित करने वाले हैं। चौहान ने बताया कि ओवैसी की सभा के लिए स्थानी प्रशासन से कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। संवेदनशील कैराना में फिलहाल माहौल शांत है। इसलिए ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है। ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी  ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपने चार प्रत्याशियों की सूची घोषित कर रखी है। उनमें मोहम्मद इदरीश आगरा दक्षिण, अहतेशाम अली फिरोजाबाद सिटी, मौलाना मसीउल्लाह कैराना और परवेज अहमद कोली अलीगढ़ से प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा जिन अन्य सात सीटों से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं उनमें सहारनपुर के बेहट विधानसभा क्षेत्र से जुनैद अयूबी, सहारनपुर में तलत खान, मुरादाबाद सिटी से हाजी शहाबुद्दीन, मुरादाबाद देहात से हाजी असलम अंसारी, सहारनपुर की कुंदरकी सीट से इसरार हुसैन,बरेली सिटी से यासीन अंसारी और अमरोहा सिटी से शमीम अहमद तुर्क शामिल हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पार्टी ने पंचायत चुनावों में अच्छी खासी जीत हासिल करके लोगों को चौंका दिया था।

No comments:

Post a Comment