new

Thursday, 12 January 2017

मोदी कर रहे हैं चुनाव संहिता का उल्लंघन

चुनाव आयोग ने भेजा मुख्य सचिव को नोटिस

देश के पांच राज्यों में गत 4 जनवरी को चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद इन राज्यों के कुछ पेट्रोल पंम्पों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जवला योजना और नोट बैन के बाद टैक्स से संबंधित विज्ञापन वाले बड़े-बड़े होर्डिग्स लगे हुए हैँ। इस पर चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को नोटिस भेजते हुए कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करवाएं। प्रधानमंत्री के इन होर्डिग्स के बारे में अभी गोवा से खबरें मिली हैं और उत्तराखण्ड से यह खबर मिली है कि एलपीजी की सबसिडी को छोडऩे वाले ग्राहकों को प्रधानमंत्री के चित्र वाला प्रमाण पत्र भी वितरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में इन दोनों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उचित कार्यवाही करने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment