प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए जल्दी ही नोटबंदी और कैशलेस इंडिया जैसे ऐतिहासिक बदलाव करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि हम ऐसे ऐतिहासिक बदलाव करना चाहते हैं जिससे विश्व के कोने-कोने से निवेशक स्वयं अपनी ओर से पहल करके भारत में निवेश करें। उन्होंने बताया कि भारत तेजी से आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है। अब जरूरत है कुछ ऐसे बदलावों की जो निवेशकों के हित मे हों। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुकेश अम्बानी और रतन टाटा जैसे विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति हैं। हम चाहते हैं कि ऐसे बदलाव किए जाए ताकि ऐसे उद्योगपतियों की संख्या देश में बढ़ सके। उन्होंने उपस्थित निवेशकों को संबोधित करते हुए बताया कि सन् 2014 में हमें सिस्टम को साफ करने के लिए जनादेश मिला था, हमने कड़ी मेहनत की और आज ढाई साल बाद हम इस अभियान को शुरू कर सके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पहला उद्देश्य देश में ईमानदार लोकतांत्रिक व्यवस्था को लागू करना और भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि हम भारत में रोजगार की अच्छे अवसर देने के लिए, अच्छी आय और अच्छा जीवन स्तर देने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि सभी के पास अपना मकान हो, अपना रोजगार हो, आय के अच्छे साधन हो, इसके लिए हमें विश्व स्तर के मार्केट के रूप में स्वयं को पेश करना होगा। उन्होंने कई ऐतिहासिक बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि यह सारे बदलाव विदेशी निवेश को आकर्षित करने और विदेशी निवेशकों को देश में काम करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित होंगे।
No comments:
Post a Comment