new

Tuesday, 10 January 2017

मुलायम के हिस्से की भरपाई कांग्रेस से पूरी करेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी में विघटन की स्थिति में मुलायम खेमा के अलग होने से अखिलेश यादव खेमे को नुकसान अवश्य होगा। यह बात अलग है कि मुलायम खेमे को अधिक नुकसान होगा और अखिलेश खेमे को कम नुकसान होगा। अखिलेश खेमे ने इस नुकसान की भरपाई कांग्रेस के वोट बैंक से पूर करने की ठान ली है। हाालांकि अखिलेश यादव फिलहाल पार्टी के विघटन और कानूनी दांवपेंच में उलझे हुए हैं परंतु यह तैयारी कांग्रेस अपनी ओर से कर रही है। उसका मानना है कि अखिलेश यादव उसे 403 सीटों में से मात्र 105 सीटें दे देंगे तो भी चलेगा। यह भी नहीं इसमें से कुछ कम ज्यादा होंगी तो भी चलेगा क्योंकि इस बार यूपी में अखिलेश की लहर चलने वाली है। इस लहर में उनके साथ जो भी रहेगा वह फायदे में रहेगा। यही सोच कर कांग्रेस अखिलेश की ओर हाथ बढ़ा रही है। इस बात के संकेत मिले हैं कि चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम फाइनल होते हुए अखिलेश यादव से कांग्रेस समझोता कर लेगी और अखिलेश यादव,डिम्पल यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलकर प्रचार की कमान संभालेंगे और पूरे उत्तर प्रदेश को खंगालेंगे। दूसरी ओर मुलायम सिंह खेमा सिर्फ वोट काटने वाली पार्टी बन कर रह जाएगा।  

No comments:

Post a Comment