new

Wednesday, 11 January 2017

ऐसे पांचों राज्यों में जीतेगी भाजपा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के निर्णय से देशवासियों के बीच में ऐसी इमेज बना ली है, जिससे हाल ही में होने वाले पांच राज्यों में जहां भाजपा को विजय मिल सकती है और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी विजय का रास्ता साफ हो गया है। कई विश्लेषकों का मानना है कि नोटबंदी के निर्णय से देशवासियों को भले ही तकलीफ हुई हो लेकिन इसके बावजूद मोदी की इमेज एक ईमानदार गरीबों के हमदर्द के रूप में उभर कर सामने आई है। इससे यह संकेत मिल रहे हैँ कि भाजपा पांचों राज्यों मे जीत की राह पर चल रही है। इसके साथ ही 2019 का रास्ता भी प्रशस्त हो रहा है।
इन विश्लेषकों का कहना है कि नोटबंदी में लोगों ने इस उम्मीद पर सारी तकलीफें उठाकर बैँकों की लाइनों में लगे रहे कि उनके इस परिश्रम से देश का कालाधन बाहर निकलेगा और टैक्स चोर बड़ी संख्या में पकड़े जाएंगे। इससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे,महंगाई कम होगी। आम जनता के कुछ सपने पूरे होंगे। विशेष कर आम आदमी का सपना अपना मकान होता है। देश में आसमान छू रहीं जमीन की कीमतें नीचे आएंगी और देश की बैंकों में पर्याप्त मात्रा में पूंजी होगी तो कम ब्याज पर लोन मिल सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नोटबंदी से परेशान लोगों को अवश्य ही मलहम लगाएंगे। इसका भी लाभ आम आदमी को मिलेगा। इन सब बातों से प्रधानमंत्री की इमेज आम आदमी के मन में बस गई है। ऐसे समय में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में सभी दल अपना-अपना गणित लगा रहे हैं लेकिन मोदी की इमेज सभी को कहीं न कहीं पछाड़ कर भाजपा को बढ़त दिलाएगी। उत्तर प्रदेश में बसपा की खराब इमेज और सपा में कलह, कांग्रेस के गठबंधन के प्रयासों से भाजपा को वाकओवर मिल सकता है। यूपी समेत सभी राज्यों के लिए प्रधानमंत्री ने गरीब समर्थक कार्ड खेल दिया है। इसके लिए वह आगामी बजट में कुछ घोषणाएं कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी पुरानी घोषणाओं को दोहरा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा को फिलहाल 27 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। वर्तमान समय में अन्य सभी दलों से आगे रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब में पुन: सत्ता में लौटने का संकेत मिल रहा है। वहीं उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा के सत्ता बदल कर सकती है। गोवा में भाजपा शक्ति परीक्षण के बीच खरी साबित उतर सकती है। 

No comments:

Post a Comment