new

Thursday, 5 January 2017

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका:राष्ट्रपति


राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नोटबंदी के निर्णय से आगामी समय में पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि नोटबंदी से भले ही काला धन और भ्रष्टाचार से लड़ाई में कामयाबी मिल सकती हो लेकिन इससे अर्थव्यवस्था में अस्थाई रूप से थोड़ा झटका लग सकता है। पूर्व वित्त मंत्री रह चुके, राष्ट्रपति श्री मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से राज्यपालों और उपराज्यपालों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नववर्ष का संदेश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमें नोटबंदी से लंबे समय में मिलने वाले लाभ की आशा तक गरीबों के समक्ष उत्पन्न होने वाली अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की दिशा में उठाए गए कदमों को काफी पसंद करता हूं लेकिन इनके लंबे समय तक मिलने वाले फायदे तक गरीब आदमी इंतजार नहीं कर सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि गरीबों को राष्ट्र की मुख्य धारा में ले जाने के लिए भविष्य में भुखमरी,बेरोजगारी और शोषण से बचाने के लिए पूरे प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हाल के घोषित राहत पैकेज से थोड़ी राहत मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment