new

Tuesday, 3 January 2017

जस्टिस खेहर बने चीफ जस्टिस आफ इंडिया

सिख समुदाय के पहले व्यक्ति हैं सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले

देश के सवोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित करने वाले पहले सिख हैं जस्टिस जगदीश सिंह खेहर, जिन्हें देश का मुख्य न्यायाधीश यानी चीफ जस्टिस आफ इंडिया बनाया गया है। निवर्तमान जस्टिस टीएस ठाकुर ने गत 6 दिसम्बर 2016 को जस्टिस खेहर को इस पद पर नियुक्त करने के लिए सरकार को अपनी सिफारिश भेजी थी, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। द हिन्दू के अनुसार जस्टिस ठाकुर एक वर्ष के अपने कार्यकाल के बाद 3 जनवरी 2017 को रिटायर हो गए हैं। जस्टिस खेहर और सरकार के बीच कैसे रिश्ते रहे हैं, यह बात इससे ही उजागर हो जाती है कि वह उस संविधान पीठ के प्रमुख रहे हैं, जिसने सरकार के नेशनल जूडिशियल एपाइंटमेंट कमीशन ला को नामंजूर कर दिया था। जस्टिस खेहर का कार्यकाल सात माह का रहेगा और वे 28 अगस्त 2017 को रिटायर हो जायेंगे। जस्टिस खेहर 13 सितम्ब्र 2011 से सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज के अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जस्टिस खेहर सहारा प्रमुख सहाराश्री सुब्रत राय सहारा को जेल भेजने का फैसला सुनाने वाली बेंच में भी शामिल थे। इसके अलावा जनवरी 2016 में अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन के विवाद में निर्णय सुनाने वाली संविधान पीठ के प्रमुख भी जस्टिस खेहर ही थे।

No comments:

Post a Comment