प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देने के लिए बैँकों से गरीबों औा मध्यम वर्ग को सस्ती ब्याज दरों पर लोन देने की बात कही थी। इसे मानते हुए स्टेट बैँक,यूनियन बैँक आफ इडिया, पंजाब नेशनल बैँक,बैँक आफ इंडिया,स्टेट बैँक आफ त्रावनकोर, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैँक ने अपने ऋण पर ब्याज दरों को कम करके गरीबों और मध्यम वर्ग के अपने मकान का सपना पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया है। वहीं नोटबंदी की मार से जूझ रहे छोटे उद्यमियों और व्यापारियों को भी सस्ती ब्याज दर पर ऋण देकर उनके कारोबार के संचालन में मदद कर रहे हैं। आईडीएफसी बैँक के सीईओ और एमडी राजीव लाल कहते हेँ कि बैँक लोन का कुल 45 प्रतिशत हितस्सा 300 कंपनियों को जाता है। उन्होंने कहा कि बैंकों को उद्देश्य ठप कारोबार को चलाने के लिए कारपोरेट सेक्टर को अपना पूरा हिस्सा उपलब्ध करवाना है। बैँकों ने कारपोरेट सेक्टर को ऋण देने का काम शुरू कर दिया है। श्री लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा से पहले ही बैँकों ने छोटे व्यवसायियों द्वारा बैँक खातों और पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से लोन देने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सरकार द्वारा बाजार से संबंधित छोटे ऋणों को देने के लिए प्रोत्साहित करने के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पूर्व की अपेक्षा व्यवसायियों को काफी लाभ होगा। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन के एमडी एवं चेयरमैन कपिल वर्धन ने कहा कि ऐतिहासिक नोटबंदी से परेशान व्यापारियों की मदद एवं सेवा करना हमारा काम है और वह हमने अपनी ओर से शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के बयान का उन्होंने भी स्वागत किया है। इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन एवं एमडी गगन बंगा ने कहा कि सबसिडाइज्ड हाउसिंग लोन से अब कई ऋण लेने वालों को उनके मकान के किराये से अब लोन की ईएमआई पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक सत्य बैँकों द्वारा सबका हो आवास अपना योजना के तहत उठाए गए सकारात्मक कदमों से संभव हो सका है।
यदि आपने 50 लाख रुपये का लोन ले रखा है और उसकीइसके अलावा यदि आपने 25 साल की निश्चित अवधि के लिए लोन ले रखा है तो 20 लाख के जिस लोन के लिए आपको 9.15 पर्सेंट की ब्याज दर पर हर महीने 19,990 रुपये चुकाने पड़ते थे, उसके लिए अब आपको महज 15,770 रुपये ही देने होंगे। इस तरह आपको हर महीने 1,220 रुपये की बचत होगी।
यदि आपने 50 लाख रुपये का लोन ले रखा है और उसकीइसके अलावा यदि आपने 25 साल की निश्चित अवधि के लिए लोन ले रखा है तो 20 लाख के जिस लोन के लिए आपको 9.15 पर्सेंट की ब्याज दर पर हर महीने 19,990 रुपये चुकाने पड़ते थे, उसके लिए अब आपको महज 15,770 रुपये ही देने होंगे। इस तरह आपको हर महीने 1,220 रुपये की बचत होगी।
No comments:
Post a Comment