अब तक 78 लोगों के मरने की पुष्टि, राहत बचाव कार्य जारी, कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले
प्रधानमंत्री ने दुख जताया,सलामती की प्रार्थना की, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
कानपुर के कऱीब रविवार तडक़े तीन बजे पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में मरने वालों की संख्या 100 से भी पार हो सकती है। आईजी जकी ने अब तक 78 लोगों के मरने की पुष्टि की है। कई ज़ख्मी हैं। मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि कानपुर देहात के पास पुखरायां स्टेशन पर इंदौर पटना एक्सप्रेस 19321 की 14 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।कानपुर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और डिब्बों को कटर से काटकर फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और रेलवे एवं जि़ले के अन्य अधिकारी हरसंभव मदद दे रहे हैं। अनिल सक्सेना के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और रेलवे भी जि़ले के अधिकारियों से संपर्क में है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है और लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना की है। पीएम ने रेल मंत्री से हादसे के बारे में जानकारी ली है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी अमले से रेल दुर्घटना से पीडि़तों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं। हादसे के बाद झांसी-कानपुर रेल यातायात बाधित हो गया है। आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment