एक पाती प्रधानमंत्री के नाम
काला धन के मुद्दे पर कांग्रेस को पछाड़ कर मोदी की सरकार बनी। जनता ने पूर्ण समर्थन दिया। सरकार बनवाई। आम जनता ने यह भी नहीं पूछा कि आपने हरेक गरीब के खाते में काला धन के 15-15 लाख रुपये आ जाएंगे, अब तक क्यों नहीं आए? आपने जन-धन योजना चलाई। पूरे देश के गरीबों ने खुलकर साथ दिया। पूरा देश सडक़ पर उमड़ पड़ा। अनेक तकलीफ उठाकर खाते खुलवाए। आपकी इस योजना यानी प्रधानमंत्री जन-धन योजना में लक्ष्य का 97 प्रतिशत रिकार्ड खाते खुले। बैंकों को काम मिला और साथ ही दाम भी मिला। आपकी देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में छवि बनी,लोगों ने सराहा। इसके बाद अब आपने नोटबंदी लाकर बहुत ही नेक काम किया है। आगरा की रैली में जैसा कि आपने दावा किया है कि नोटबंदी के निर्णय के पहले दस दिनों में 5000 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। प्रधानमंत्री जी यह धनराशि मध्यम वर्ग से आई है। काला धन वालों की खासियत यह होती है कि वह अपना धन बैंक में जमा नहीं करते। इस रणनीति के तहत नोटबंदी की योजना बहुत ही अच्छी है लेकिन काला धन वाले अपनी काली कमाई को बचाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। छोटे-मोटे तो कामयाब भी हो रहे हैं। बड़ी मछलियां तड़प रहीं हैं। सच मानिये कि मोदी जी यदि आपने इन बड़ी मछलियों को पकड़ा तो एक ही के पास से 10 हजार करोड़ से अधिक बरामद होगा। इसका उदाहरण स्विस बैंक के खाते हैं, जिसकी सूची देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह के लोग कालाधन रख सकते हैं। इन पर कार्रवाई की तो परेशानी तो आपको बहुत आएगी और हो सकता है कि आपका हश्र इंदिरा गांधी जैसा करवाने की कोशिश हो लेकिन यदि ये बड़ी मछलियां बच गईं तो ये पब्लिक है, सब जानती है की तर्ज पर आपको भी सत्ता से बाहर कर देगी। इसलिए जब आपने आग में पांव डाल ही दिया है तो देश का भला कर के ही दम लें, देश की जनता आपके साथ है। निम्न और मध्यम वर्ग आज जो परेशानी उठा रहा है उसका एक ही कारण कि आप पर पूरा भरोसा है और भरोसे पर खरा उतरेंगे। ईश्वर आपकी मदद करे।जय हिंद-जय भारत
भारत माता की जय
अनिल कुमार मिश्र
No comments:
Post a Comment