new

Wednesday, 30 November 2016

शुरू हो गया काला धन पकडऩे का अभियान

पहले विदेश से आने वाली करंसी पर है नजर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी और डिजिटल इंडिया के अभियान के तेज करने के बाद सरकार ने अब काले धन को पकड़ऩे का अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी देश के बाहर से आने वाली नई करंसी पर सरकार की नजर है। हवाला डीलरों पर सरकार की विशेष निगाहें हैं क्योंकि ये लोग सेकेंडों में करोड़ोंन्-अरबों की हेराफेरी कर देते हैं। इसलिए
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  सक्रियता बढ़ा दी है। नोटबंदी के मद्देनजर करंसी एक्सचेंजों, हवाला डीलरों व अन्य के पास कालेधन की थाह पाने के लिए ईडी ने देश भर में 40 स्थानों पर तलाशी ली।  एजेंसी की अनेक टीमें इस तलाशी में लगी हैं। विभिन्न शहरों में उसके 100 अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल इस अभियान में लगा है। पूर्वी भारत में जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें कोलकाता में छह, भुवनेश्वर, पारादीप व गुवाहाटी में दो-दो जगह शामिल हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता में एक चिकित्सक के परिसर से 10 लाख रुपये की नकदी नये नोटों में जब्त की है। इसके अलावा चार लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। संभवत: काले धन को सफेद धन किए जाने की खबरों के बीच ये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment