new

Saturday, 19 November 2016

कानपुर के पास रेल हादसा, 30 की मौत

कानपुर के कऱीब रविवार तडक़े तीन बजे पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और कई ज़ख्मी हैं। मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि कानपुर देहात के पास पुखरायां स्टेशन पर इंदौर पटना एक्सप्रेस 19321 की 14 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
कानपुर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह ने स्थानीय पत्रकार से इस हादसे में 30 मौतों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और डिब्बों को कटर से काटकर फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और रेलवे एवं जि़ले के अन्य अधिकारी हरसंभव मदद दे रहे हैं। अनिल सक्सेना के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और रेलवे भी जि़ले के अधिकारियों से संपर्क में है। साभार बीबीसी

No comments:

Post a Comment