new

Tuesday, 15 November 2016

मोदी जी की क्या है ललकार

नरेन्द्र भाई दामोदार मोदी की सुनो ललकार
नहीं चलेगा भ्रष्टाचार, कतई  नहीं चलेगा भ्रष्टाचार
 तख्त बदल दो ताज बदल दो चाहो तो मेरा राज बदल दो
नहीं रहेगा भ्रष्टाचार, जो अब तक बना था शिष्टाचार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
भाइयों-बहनों! जो हैं ईमानदार,अब नहीं रहेंगे लाचार
चाहे जितने तगड़े हों, बेइमानों पर करेंगे प्रहार
चाहे दुश्मन बने जमाना, पर नहीं मानेंगे हम हार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
दो सौ वर्षों की खूनी जंग के बाद देश हुआ आजाद
बीते सत्तर सालों में देश हुआ है सिर्फ बरबाद
बहुत हो चुका अब हो गई है अन्याय की सीमा पार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
ये मेरी है न तेरी है, ये है जनता की असली सरकार
अब तक जो होता आया है, अब नहीं होगा इस बार
क्योंकि ईमानदारों से है मुझको दिल से प्यार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
अभी तो किए बंद सिर्फ हजार-पांच सौ के नोट
काले धन के रखवालों के दिल पर लगी करारी चोट
अब तो बेईमानों से चलेगी आर-पार की तकरार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
 कोई कहे जायेगी सरकार, कोई कहे आएगी सरकार
फैसला करेगी जनता,क्योंकि ये है जनता की सरकार
हमें इन बड़बोले लोगों के बोलों से क्या है सरोकार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
सुनों प्यारों,अभी तो तो ये अंगड़ाई, बाकी बहुत लड़ाई है
सत्तर साल में अमीर-गरीब में बढ़ गई बहुत लम्बी खाईं है
शुरू हो गई जंग जनता की,चाहे हो आर या पार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
शिकंजा बेइमानों पर कसने को करेंगे एक जमीन-आसमान
किया बड़े नोटों से, अब खंगालेंगे बेनामी जमीन-मकान
बेईमानों के दिल में मच गया अभी से हाहाकार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
 मोदी जी की सरकार की धूम मची सात समुन्दर पार
हार की कगार पर पहुंच बोले, अबकी बाद ट्रंप सरकार
भारतीयों के मोदी प्रेम से अमेरिका में बनी डोनाल्ड सरकार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
ये देश है मेरी जान, इसे बनाना है दुनिया भर में महान
बदल देंगे 100 में से 80 बेइमान,चाहे कुछ भी हो अंजाम
अब और नहीं सहेंगे,देश में कहीं भी अत्याचार
मोदी जी की सुनो ललकार.....
 चाहे जाए मेरी सरकार, चाहे सीमा हो कोई भी पार
देशप्रेमियों से है मुझे प्यार,और रहेगा सदा ही प्यार
प्राण जाए पर वचन न जाए,चलेगा यही रहेगी दरकार
मोदी जी की सुनो ललकार...
अनिल कुमार मिश्र
वरिष्ठ पत्रकार

No comments:

Post a Comment