new

Thursday, 17 November 2016

अब कैसे होगा घर-घर मोदी

नोट बंदी के फैसले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब देश के घर-घर में तो पहुंच गए हैं। अब उनकी योजना कामयाब हुई तो घर-घर मोदी, झर-झर मोदी होगा। यानी घर-घर खुशहाल होगा और सभी के काम चुटकी बजाते ही होंगे। यही नहीं दूरस्थ गांवों में बैठे किसानों के काम भी आसानी से होंगे। बस थोड़ा सा धैर्य रखना होगा। नोट बंदी के फैसले पर दुनिया पर के लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी तरह से भारत में 500 और 1000 के नोट बंद होने पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स क्या सोचते हैं? बीबीसी संवाददाता जस्टिन रोलैट ने बिल से इस बारे में उनकी राय जानी।
बिल गेट्स ने भारत सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले को कागज़ी मुद्रा से डिज़िटल लेन-देन की ओर एक कदम बताया। बिल गेट्स ने कहा कि अगर लोग ये देखें कि डिज़िटल दुनिया में लेन-देन करना ज़्यादा महंगा नहीं है, तो वो कागज़ की मुद्रा से उस तरफ़ बढ़ेंगे। मैं जानता हूं कि सरकार आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खोलने जैसे कदम उठाकर उस ओर बढ़ रही है।
गेट्स ने आगे कहा कि मेरा अनुभव यही है कि गांवों में आप चाहे जितने बैंक खोल लें, जब तक इंटरनेट के माध्यम से लेन-देन करना शुरू नहीं करेंगे, उस पैसे को किसानों तक पहुंचाना मुश्किल ही रहेगा। फोर्ब्स 2016 की लिस्ट में बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे। बता दें कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment