new

Sunday, 27 November 2016

जन-धन में जमा काला धन जब्त होगा

पकड़े जाने पर होगा जुर्माना, दोषियों को हो सकती है जेल

गत आठ नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा के बाद गरीबों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक के खातों में अचानक 50 हजार रुपये तक जमा किए गए हैं। इस तरह से इन खातों में देशभर में 64 हजार करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। सरकार की इन खातों पर नजर है। सरकार और आयकर विभाग ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि इन खातों में जमा रकम के बारे में खाताधारक और जमा कराने वाले दोनों से पूछताछ होगी और कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी।

पहले क्या कार्यवाही होगी?

एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के अनुसार जन धन खाता में जमा अवांछित रकम को जब्त करने के साथ ही खाता को चार साल के लिए सीज कर दिया जाएगा। इसके बाद सुनवाई होगी। यदि इस बीच केस फाइनल होगा तभी कोई निर्णय हो सकेगा। 

No comments:

Post a Comment