new

Monday, 28 November 2016

लो आ गया आपका मोबाइल बैंक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं। इस ओर एक कदम और आगे बढ़ गया है। देश में पहली तरह के मोबाइल पेमेंट बैंक की शुरुआत हो गई है। ऐयरटेल कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सिर्फ पहचान पत्र पर एक लाख रुपये तक का एकाउंट खोलने का रास्ता साफ कर दिया है। कंपनी ने एक लाख रुपये के बचत एवं चालू खाते खोलने की योजना शुरू की है। यह कंपनी सभी बैँकों से अधिक ब्याज भी 7.25 प्रतिशत की दर से देगी। एक लाख रुपयु का निजी बीमा दुर्घटना भी देगी। इस पेमेंट बैँक के जरिये आप अपने मोबाइल फोन से अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं, निकाल सकते हैं। पेमेंट बैँक से आपको मोबाइल बैँकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। इन बैँकों से लोन नहीं मिल सकेगा। 

No comments:

Post a Comment