दुनिया के दिग्गज नेताओं को पछाड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी हीरो हैं। देशवासियों ने जहां मोदी को सिरमाथे पर बैठा रखा है। नोट बंदी की तमाम आलोचनाओं और विपक्षी नेताओं के भडक़ीले प्रयासों के बावजूद मोदी और उनकी पार्टी को लगातार सफलता मिल रही है। इससे यही माना जा रहा है कि फिलहाल मोदी नेता नहीं आंदोलन का रूप बन गए हैं। आज कल पूरे देश में नोटबंदी और मोदी दो का ही जिक्र हो रहा है। देश के बाद विश्व में हीरो कैसे है यह बता रहा है टाइम मैगजनी का सर्वे।टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के इस ऑनलाइन सर्वे में नरेंद्र मोदी को सबसे आगे बताया गया है। मौजूदा समय तक के पोल में मोदी को 21 परसेंट वोट मिले हैं। उन्होंने विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे, अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी पोजिशन पर असांजे हैं, इनके फेवर में 10 परसेंट लोगों ने वोट किया है। 7 दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का नाम ऐलान किया जाएगा। 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चुना गया था। यह लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ दावेदारों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी का नाम शामिल किया गया है। टाइम मैगजीन ने 2016 में दावेदारों के उनके उस वक्त का एनालिसिस किया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। मोदी ने 16 अक्तूबर को गोवा में हुए ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यातक’ देश कहा था। इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। ऐसा माना जा रहा है कि सब कुछ ठीकठाक चला तो मोदी को पर्सन आफ द ईयर घोषित किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment