new

Sunday, 20 November 2016

क्लीन इंडिया और डिजिटल इंडिया सफल हुई तो भारत आर्थिक शक्ति बन जाएगा:राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मोदी सरकार के कई फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि अगर सरकार की क्लीन इंडिया और डिजिटल इंडिया की योजना सफल हो गई तो भारत विश्व में आधुनिक आर्थिक शक्ति बन जाएगा। भारत को दूसरी हरित क्रांति की जरूरत है उसे इजरायल को फसल उत्पादकता में आधुनिक टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल करने के तरीकों को सीखना होगा।
श्री मुखर्जी ने सीआईआई एग्रो टेक के उदघाटन समारोंह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने नई महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियों के संचालन के कई अच्छी योजनाएं जैसे मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया, स्मार्ट इंडिया,डिजिटल इंडिया लागू कीं हैं। ये सारी योजनाएं सफल हो गईं तो यइ प्राचीन सभ्यता सम्पन्नता और खुशहाली में तबदील हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और अधिक से अधिक संसाधन का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया तो हम आधुनिध आर्थिक शक्ति बन जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इजरायल के राष्ट्रपति रिऊवेन रिविलिन ने कहा कि दो राष्ट्रों के बीच सम्बन्ध होने से विश्व में जादू जैसा काम होता है क्योंकि दोनों देशों की क्षमता काफी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जब इजरायली कंपनी और भारतीय किसान आपस में तालमेल कर कोई काम करते हैं तो वह जादुई बन जाता है। इजरायली राष्ट्रपति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें हिन्दी के शब्द जुगाड़ से बहुत प्यार हो गया है। इजरायल राष्ट्र जुगाड़ का ही है। वहां इसी जुगाड़ के चलते हम सारे नये नये काम करते हैं।

No comments:

Post a Comment