बड़ी मछलियों की अब खैर नहीं,शुरू हो गया स्विस अकाउंट्स को खंगालने का काम
देश की ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे चरण में सरकार ने काला धन रखने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार ने विदेश में काला धन जमा करने वालों जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। सरकार ने स्विटजरलैंड से ऐसे लगभग दो दर्जन लोगों के अकाउंट की डिटेल मांगी है जिन्होंने कर बचाकर अपना काला धन वहां की बैंकों में जमा किया है। इनमें कई बड़ी कंपनियां, रियल एस्टेट की नामचीन कंपनियां, एक नौकरशाह के परिवार के नाम से खाता, एक बैंकर और कुछ गुजरात मूल के बिजनेसमैन हैं। स्विटजरलैँड के कानून के अनुसार प्रशासनिक सहायता के अनुरोध पर उस देश को उसके नागरिकों द्वारा टैक्स की चोरी करने की जानकारी देनी होती है। सरकार नेसंदिग्ध खातों की जानकारी जुटाने का काम पिछले महीनों में काफी तेज कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन खातों के बारे में जानकारी आसानी से मिल गई तो काला धन वापस लाने में बड़ी सफलता मिलेगी। इसी माह में पांच बड़ी मछलियों की डिटेल सरकार को मिल चुकी है। जल्द ही कार्रवाई किए जाने के आसार है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि काले धन वालों ये तुम्हारे ऊपर निर्भर है कि सुधर जाओ या न सुधरो लेकिन कम से कम गरीबों की जिन्दगी से न खेलो। उनके जनधन खातों में काला धन न खपाओ।
No comments:
Post a Comment