new

Sunday, 20 November 2016

मोदी जी!चिराग तले अंधेरा

सबसे अधिक गुजरात के लोग करना चाहते हैं सफेद धन

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किए जाने के चंद मिनटों बाद ही बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी। जो अब भी जारी है।  अगले ही दिन यानी नौ नवम्बर से पुराने नोटों को बैंक में जमा करने के लिए लंबी लंबी क़तारें नजऱ आने लगीं। इस भीड़ से इतर भी एक भीड़ रही, जिनपर 500 और हज़ार के पुराने नोट बंद किए जाने का असर रहा। ये वो लोग थे, जो इंटरनेट की मदद से कालेधन को सफ़ेद करने के रास्ते खोज रहे थे। 8 नवंबर के बाद गूगल के ट्रेंड्स पर अगर ग़ौर करें, तो इसमें कालेधन को सफ़ेद में बदलने के तरीक़ों को सबसे ज़्यादा ढूंढा गया। इन तरीक़ों को जिन राज्यों में सबसे ज़्यादा खोजा गया, उनमें गुजरात पहले पायदान पर रहा। गुजरात के जिन शहरों में गूगल पर ये तरीक़े सबसे ज़्यादा सर्च हुए, उनमें मेहसाणा, राजकोट और जामनगर शामिल हैं ।हफिंगटन पोस्ट ने मोदी सरकार के इस क़दम को देश में अभिजात्य वर्ग की सबसे खऱाब शक्ल बताया है। हफिंगटन पोस्ट ने भारतीयों को ऐसे 13 तरीके भी बताएं है जिनको अपनाकर काले धन को नोटबंदी के बाद सफेद किया जा सकता है. पोस्ट के अनुसार भारत में लोग बाग सबसे ज़्यादा इस बात पर गूगल कर रहे हैं कि काले धन को सफेद कैसे किया जाए। सबसे ज़्यादा इस विषय पर सर्च गुजरात से दर्ज़ हुई हैं।

No comments:

Post a Comment