new

Tuesday, 27 December 2016

न्यू ईयर गिफ्ट-3:दो गुने से कम नहीं मिलेगा

मेटाटारसॉफेलेनजी संधि के निकट दोनों पैरों में अंगविच्छेदन की हानि के लिए वर्तमान समय में तय 3,20,000 का मुआवजा अब 6,40,000 रुपये का हो गया है। इसी तरह मेटाटारसॉफेलेनजी संधि के निकट दोनों पैरों की सभी अंगुलियों की हानि के लिए  तय 1,60,000 का मुआवजा अब 3,20,000 रुपये हो गया है। इसी तरह प्रॉक्सीमल इंटरफेलेनजी संधि के निकट दोनों पैरों की सभी अंगुलियों की हानि के लिए  मौजूदा 1,20,000 के मुआवजे को 2,40,000 रुपये कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रॉक्सीमल इंटरफेलेनजी संधि के बाहर के दोनों पैरों की सभी अंगुलियों की हानि के लिए 80,000 रुपये के मुआवजे को 1,60,000 में तबदील कर दिया गया है। कूल्हे के अंग विच्छेदन की हानि के लिए 3,60,000 से बढ़ाकर 7,20,000 रुपये का मुआवजा कर दिया गया है।  ट्रेंच-एंटर के सिरे से माप में 5 इंच से अधिक न होते हुए स्टंप के साथ कूल्हे से नीचे अंग विच्छेदन  के लिए मिलने वाले मुआवजे को 3,20,000 से बढ़ाकर 6,40,000 रुपये कर दिया गया है। मध्य जांघ के भीतर ट्रेंच-एंटर के सिरे से माप में 5 इंच से अधिक न होते हुए स्टंप के साथ कूल्हे से नीचे अंग विच्छेदन के लिए वर्तमान 2,80,000 के मुआवजे को बढ़ाकर 5,60,000 कर दिया है। इसी तरह  मध्य जांघ से घुटने से नीचे अंग विच्छेदन के लिए मौजूदा मुआवजा 2,40,000 है जिसे बढ़ाकर 4,80,000 रुपये कर दिया गया है। स्टंप के साथ घुटने से नीचे अंग विच्छेदन की हानि के लिए 2,00,000 के मुआवजे को बढ़ाकर 4,00,000 कर दिया गया है।  नीचे के अंगों के पक्षाघात के साथ घुटने से नीचे अंग विच्छेद के लिए वर्तमान 2,00,000 को बढ़ाकर 4,00,000 कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य आंख के सामान्य रहने के साथ एक आंख की हानि के लिए वर्तमान 1,60,000 के मुआवजे को बढ़ा कर 3,20,000 कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment