new

Friday, 23 December 2016

अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का असर दिखा

सेंसेक्स में रिकार्ड गिरावट,रुपया भी हुआ 27 पैसे और कमजोर

नोटबंदी का देश की अर्थव्यवस्था और व्यावसायिक कारोबार पर विपरीत असर दिख रहा है। दो सत्र लगातार उठने के बाद स्टॉक मार्केट में जबर्दस्त गिरावट देखी गई। सेंसेक्समें 146 अंकों की गिरावट आई जबकि एनएसई में 8000 अंक लुढक़ गया। इसके अलावा अमेरिकी ब्याज दरों के चलते एशिया में बढ़त के साथ डॉलर ने भारत में भी अपने रंग दिखाई और रुपया में अमेरिकी मुद्रा डॉलर की अपेक्षा काफी गिरावट देखी गई। सत्र के अंत में रुपया डॉलर की अपेक्षा 27 पैसे की और गिरावट आई। पिछले नौ माह के कारोबार में रुपया ने गिरने का नया रिकार्ड बनाते हुए डॉलर की अपेक्षा 68.83 रुपये की दर पर ठहरा।
30 शेयरों वाला सूचकांक मे दो सत्रों में 145.97 के निचले अंकों पर था। जो कि पिछले दो सत्रों में इसने 286.67 अंकों की बढ़त हासिल की। इसमें आटो,पॉवर, बैँकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स और एमसीजी के कारोबार में 0.97 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 59.35 अंक लुढक़ गया।  ब्रोकर्स के अनुसार टाटा मोटर्स,ल्यूपिन,एनटीपीसी, अडानी पोट्र्स, एक्सिस बैँक, एल एण्ड टी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई, टाटा स्टील, एम एण्ड एम, मारुति सुजुकी,एसबीआई, रिलायंस लूजर्स रहे। इनके कारोबार में 1.68 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग में 0.37 की गिरावट देखी गई जबकि शंघाई कम्पोजिट इन्डेक्स में 0.11 प्रतिशत का मंदा आया जबकि जापान के निक्की में 1.08 प्रतिशत का उछाल देखा गया। अमेरिका का डाउ जोन्स कल के मुकाबले 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment