सपा के हाइ्र्रवोल्टेज ड्रामा से भाजपा-बसपा नेता हुए खुश
समाजवादी पार्टी में 18 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामा से अखिलेश यादव भले ही मजबूत हो कर उभरे हों और समाजवादी पार्टी के सर्वमान्य नेता बनकर सामने आए हों लेकिन इस ड्रामे का साईडइफेक्ट यह हुआ है कि आज सुबह की बैठक के समय जहां अखिलेश यादव की लोकप्रियता की टीआरपी जहां 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई थी। समाजवादी पार्टी से अधिक युवाओं की उम्मीद के रूप में उभरे अखिलेश यादव की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी लेकिन जब शाम को आजम खां की मध्यस्थता के बाद समाजवादी पार्टी की कलह ऊपरी तौर पर भले ही थम गई हो और सपाई भी खुश हो गए हों लेकिन सियासी जगत में लोकप्रियता की टीआरपी माइनस में आ गई है। सपा के घटनाक्रम में टिवटर पर यहां तक टिप्पणी की गई कि इतनी जल्दी साइकिल भी रिपेयर नहीं होती। सपा के घटनाक्रम में आज सुबह जब अखिलेश टॉप पर थे तो भाजपा और बसपा के नेताओं के चेहरे पर तनाव उत्पन्न हो गया था, उनकी समझ में नही आ रहा था कि वे यूपी पर कब्जा को लेकर क्या किया जाए। दूसरी ओर रालोद और कांग्रेस के नेता खुश थे। सरकार को बचाने के लिए अखिलेश यादव को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान भी कर दिया था लेकिन शाम होने तक जब सपा के हाईवोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हुआ तो बसपा और भाजपा नेताओं की मानों बाछें खिल गईं हों और कांगे्रस और रालोद के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं।
No comments:
Post a Comment