new

Sunday, 25 December 2016

मोदी पर लगे आरोप उल्टे पड़े,पार्टी में राहुल गांधी की किरकिरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारा और बिड़ला से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाकर नए झमेले में फंस गए। गुजरात के सीएम पद पर रहते हुए नरेन्द्र मोदी द्वारा सहारा से 40 करोड़ रुपये लिये जाने का आरोपों के दस्तावेज यानी सहारा की डायरी में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम है, जिन्हें सहारा से एक करोड़ रुपये लेने का संगीन आरोप लगा है। जब यह बात उजागर हुई तो शीला दीक्षित ने इन आरोपों और इस डायरी के वजूद को नकार दिया। इससे मोदी पर लगने वाले आरोप अपने आप ही कांग्रेस के लिए उल्टे पड़े और राहुल गांधी की अपने आप किरकिरी हो गई। सन् 2013 और 2014 के बीच दिल्ली और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों पर सहारा से एक करोड़ व 40करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा है। भाजपा के एक नेता ने भी शीला दीक्षित की बात को समर्थन देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सबूतों के अभाव में इस दस्तावेज को सही नहीं माना था। उधर शीला दीक्षित का कहना था कि ये आरोप कही-सुनी बातों के आधार पर लगाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment