new

Thursday, 22 December 2016

यूजर आईडी और पासवर्ड न बताएं वरना होगा नुकसान

आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को किया अलर्ट

नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ छेड़े गए अभियान के दौरान सतर्कता बरते जाने के लिए सरकार ने देश में उन लोगों को सचेत किया है,जो आयकर का भुगतान करते हैं। सरकार का कहना है कि आयकरदाता अपना पासवर्ड और आईडी को किसी को भी न बताएं। ऐसा करना आपको नुकसानदेह हो सकता है।कोई भी व्यक्ति आपके के खातें में हेरफर कर सकता है। आयकर विभाग ने करदाताओं को यूजर आईडी तथा पासवर्ड को किसी अनधिकृत व्यक्ति के साथ साझा न करने की सख्त हिदायत दी है। जानकार सूत्रों के अनुसार विभाग ने कहा है कि गोपनीय सूचना के दुरुपयोग का खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ेगा। करदाताओं को जारी परामर्श में विभाग के टीडीएस, सीपीसी ने करदाताओं से कहा है कि यूजर आईडी तथा पासवर्ड सबसे संवेदनशील सूचना होती है। इनके दुरुपयोग से गोपनीय टीडीएस संबंधित सूचनाओं से छेड़छाड़ हो सकती है। इससे करदाताओं के संवेदनशील डाटा आदि पर जोखिम आ सकता है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में लापरवाही करदाता को ही महंगी पड़ेगी। हालांकि आयकर दाता अक्सर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट से साझा करता है। विभागीय सूत्रों ने कहा है कि हम चाहते हैं कि आयकर दाताओं का किसी प्रकार से नुकसान नहो। इसलिए समय रहते ही सचेत किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment