काला धन निकालों,टैक्स भरो,सूली पर नहीं चढ़ाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की सफलता के बाद और सख्त कदम उठाने के संकेत दिया कि ईमानदारों ने बहुत सह लिया अब बेईमानों की बारी है। उनका कहना है कि देश हित में कोई भी कठोर कदम उठाना होगा कतई नहीं हिचकेंगे। नोटबंदी तो पहला कदम था। उन्होंने कहा कि 50 दिन बाद ईमानदारों की तकलीफ कम होगी और बेईमानों की तकलीफ और बढ़ेंगी। उन्होंने बेइमानों को सलाह दे डाली , अभी मौका है, देश के कानून के रास्ते पर आ जाओ,अपना टैक्स भरो और निश्चिन्त हो जाओ, इसके लिए सरकार तुम्हें सूली पर नहीं चढ़ाएगी। श्री मोदी आज मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के शिलान्यास के बाद बांद्रा-कुर्ला काम्लेक्स में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि काले धन वाले यह सोच रहे थे कि बैंक वालों को पटा लो और अपना काला धन सफेद कर डालो। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वे खुद तो मरे साथ ही बैंक वालों को भी मरवा दिया। यह कह कर उन्होंने बहुत स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब आगे आयकर विभाग या अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से सांठगांठ न करें वरना इसके लिए और कड़ी सजामिलेगी। गलत काम करने वाले सरकारी तंत्र के लोग भी नहीं बख्शे जाएंगे। गौरतलब है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत को देखते हुए सरकार ने बैंकों से अपने कर्मचारियों व अधिकारियों पर नजर रखने और तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही करने के नए निर्देशजारी कर दिए हैं। उन्होंने विपक्ष पर नोटबंदी को विफल करने के लिए पूरा जोर लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सवा सौ करोड़ लोग मेरे साथ हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि देश हित में ये सवा अरब लोग हमारे साथ कष्ट उठाने को अभी भी तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment