new

Sunday, 25 December 2016

नोटबंदी का आम जनता और व्यापारियों को पहला लाभ

अब बैँक घटाएंगे ब्याज पर दर,एसबीआई 8.90 परसेंट पर देगी लोन!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी के निर्णय के साथ ही कहा था कि थोड़े दिनों की परेशानी के बाद आम लोगों को मेरे इस निर्णय से कई लाभ मिलेंगे। उनकी यह बात सच साबित होने जा रही है। नोट बंदी का पहला लाभ आम जनता को बैंकों के माध्यम से मिलेगा। नोटबंदी के बाद लोगों ने अपनी व्हाइट मनी और ब्लैक मनी बैंकों में जमा करा दी। विदड्राल की लिमिट होने के कारण देश का अधिकांश मध्यम वर्ग इसी लेन-देन में उलझा रहा। ऐसी स्थिति में बैंकों से किसी ने लोन लेने की कोशिश नहीं की। जिन लोगों को लोन लेना बहुत जरूरी था उन्हीं ने लोन लिया और अनावश्यक वस्तुओं के लिए किसी ने लोन लेने की जहमत नहीं उठाई। इस तरह से बैँकों के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी जमा हो गई। उसका मुख्य कारोबार लोन ठप पड़ा है। वर्तमान स्थिति को लेकर बैँकर काफी चिंतित हैं। नए साल के शुरू होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। बैंक नए साल को त्यौहारी सीजन बनाने के उद्देश्य से लोन पर ब्याज की दर घटाने के लिए तैयार हैं। एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने संकेत दिया है कि उनका बैँक सबसे कम ब्याज रखने की तैयारी में है, उन्होंने संकेतों में बताया कि उनका बैंक फिलहाल 8.90 प्रतिशत के ब्याज पर लोन देने की तैयारी कर रहा है जबकि आज के लोन पर ब्याज 14 प्रतिशत तक है। एसबीआई की तर्ज पर अन्य निजी क्षेत्र के बैंक और प्राइवेट बैंक भी लोन पर ब्याज कम करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। 

No comments:

Post a Comment