new

Wednesday, 28 December 2016

ईएमआई देने वालों के लिए खुशखबरी

रिजर्व बैँक ने बैंक वालों से क्या कहा

नोटबंदी के फैसले के लागू होने के 50 दिन पूरे होने जा रहे हैं। नोटबंदी के चलते नकदी की किल्लत के कारण बैकों से प्राप्त ऋण लेने वालों को मासिक किस्त यानी ईएमआई चुकाने के लिए 60 दिन की मोहलत दी गई थी। अब रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के 50 दिन पूर्ण होने से पहले यह समीक्षा की गई हैकि देश के बैंकों और एटीएम में नकदी की स्थिति क्या है? अब स्थिति को देखते हुए रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि अपने ऋणदाताओं को ईएमआई चुकाने के लिए 90 दिन की और मोहलत दे यानी मार्च तक ईएमआई चुकाने से आपको राहत मिल सकती है। यदि आप ईएमआई चुकाते हैं तो अप्रैल तक के लिए राहत पा सकते हैं। इससे यह भी संकेत मिल रहे हैं कि नोट बंदी के बाद उत्पन्न नकदी की किल्लत भी अपे्रल तक चलने वाली है। इसके बाद ही स्थिति कुछ संभल सकतीं हैं। साथ ही बैंकों में निकासी पर लगी पाबंदी भी अप्रैल तक जारी रह सकती है। 

No comments:

Post a Comment