new

Thursday, 22 December 2016

आयकर डिफाल्टरों पर कसेगा शिकंजा

रिटर्न न भरने वाले 67.54 लाख लोग पहचाने गए 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को नए सिरे से मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नोटबंदी उनका पहला शस्त्र था,उसके बाद काले धन को पकडऩे का दूसरा शस्त्र है अब तीसरा शस्त्र वे लोग हैं जो आयकर के दायरे में आते हैं और आयकर का भुगतान नहीं करते हैं। आयकर विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान आयकर रिटर्न न भरने वाले 67.54 लाख लोगों पहचान की गई है। इन लोगों पर कार्यवाही करने की तैयारियां शुरू कर दी गईं हंैं।
वित्त मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभावित कर देनदारी के बावजूद आयकर रिटर्न न भरने वाले लोगों की पहचान के लिए नॉन-फाइलर मॉनीटरिंग सिस्टम (एनएमएस) शुरू किया गया था। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रणाली निदेशालय द्वारा कराये गये डेटा विश्लेषण से आयकर रिटर्न न भरने वाले लोगों की पहचान की गई है, जिनके बारे में विशिष्ट सूचना एआईआर, सीआईबी और टीडीएस/टीसीएस डेटाबेस में उपलब्ध है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने डेटा मिलान का पांचवां चक्र पूरा किया है, जिसके तहत आयकर रिटर्न न भरने वाले ऐसे 67.54 लाख और लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान बड़ी राशि वाले लेन-देन तो किये हैं, लेकिन संबंधित कर निर्धारण वर्ष अर्थात 2015-16 के लिए आयकर रिटर्न नहीं भरे हैं। आयकर रिटर्न न भरने वाले इन चिन्हित लोगों से संबंधित सूचना आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल के ‘अनुपालन माड्यूल’ पर उपलब्ध करा दी गई है। यह सूचना केवल विशिष्ट पैन (स्थायी खाता संख्या) धारकों को ही तब नजर आयेगी जब वे  सरकारी वेबसाइट या  ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करेंगे। पैन धारक इलेक्ट्रॉनिक ढंग से अपना जवाब पेश कर सकेंगे और इसके साथ ही वे अपने द्वारा पेश किये गये जवाब की एक प्रति अपने पास रख सकेंगे, जिससे कि इसका रिकॉर्ड उनके पास मौजूद रहे। चूंकि सरकार ने समस्त करदाताओं से अपनी वास्तविक आय का खुलासा करने और तदनुसार टैक्स अदा करने का आग्रह किया है, अत: इसके मद्देनजर आयकर विभाग आयकर रिटर्न न भरने वालों का पता लगाने का क्रम काफी तेजी से तब तक जारी रखेगा, जब तक कि आयकर रिटर्न न भरने वाले समस्त संभावित लोगों को इसके दायरे में न ला दिया जायेगा। यदि ये लोग स्वेच्छा से आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं तो सरकार इन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करेगी। 

No comments:

Post a Comment