new

Sunday, 25 December 2016

मोदी के मन की बात: कैशलेस कारोबार 300 प्रतिशत तक बढ़ा

कैशलेस सोसायटी बनाने के लिए देशवासियों में नई-नई उत्कंठा जागरुक होने से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने में खास जगह देते हुए कहा कि मुझे ये जान करके खुशी होती है कि देश में टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे करना, ई-पेमेंट कैसे करना, ऑन लाइन पेमेंट कैसे करना, इसकी जागरूकता बहुत तेजी से बढ़ रही है।  खासकर ग्रामीण अंचल के लोग कुछ अधिक जानना चाहते हैं। पिछले कुछ ही दिनों मे कैशलेस कारोबार, बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है। इसको बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला कितना बड़ा है इसका अंदाज तो व्यापारी बहुत अच्छी तरह लगा सकते हैं। जो व्यापारी डिजिटल लेन-देन करेंगे, अपने कारोबार में नगद के बजाय आन लाइन पेमेंट की पद्धति विकसित करेंगे, ऐसे व्यापारियों को आयकर मेंं छूट दे दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में, हमारी जीवन व्यवस्था में सूचना को क्षेत्र बहुत बड़ा है और ज्यादातर इन लोगों का मजदूरी का पैसा, काम का पैसा या पगार नकद में दिया जाता है और हमें पता है, उसके कारण मजदूरों का शोषण भी होता है। 100 रूपए मिलने चाहिये तो 80 मिलते हैं, 80 मिलने चाहिये तो 50 मिलते हैं और इंश्योरेंस जैसे स्वास्थ्य क्षेत्र की दृष्टि से अन्य कई सुविधाएँ होती हैं उससे वो वंचित रह जाते हैं लेकिन अब कैशलतेस पेमेंट हो रहा है। सीधा पैसा बैंक में जमा हो रहा है। एक प्रकार से यह क्षेत्र बदल रहा है और शोषण बंद हो रहा है,। कमीशन देना पड़ता था वह अब बंद हो रहा है। मजदूर को, कारीगर को, ऐसे गरीब व्यक्ति को पूरे पैसे मिलना संभव हुआ है। साथ-साथ अन्य जो लाभ मिलते हैं वे लाभ का भी वो हकदार बन रहा है। हमारा देश तो सर्वाधिक युवाओं वाला देश है। टेक्नोलॉजी में सहज साध्य है। भारत जैसे देश ने तो इस क्षेत्र में सबसे आगे होना चाहिये। हमारे नौजवानों ने स्टार्ट अप से काफी प्रगति की है। ये डिजिटल मूवमेंट एक सुनहरा अवसर है हमारे नौजवान नये-नये एप्स के साथ, नयी-नयी टेक्नोलॉजी के साथ, नयी-नयी पद्धति के साथ इस क्षेत्र को जितना बल दे सकते हैं देना चाहिये, लेकिन देश को काले धन से, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के अभियान में पूरी ताकत से हमें जुटना चाहिये।

No comments:

Post a Comment