new

Monday, 26 December 2016

अब बेनामी सम्पत्ति पर वार की है तैयारी

पीएम ने दिया संकेत,कोई हीं बच पाएगा

नोट बंदी के साथ कालेधन, सोना के बाद अब बेनामी प्रापर्टी पर वार की तैयारी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भ्रष्टाचार और बेईमानी से कमाई की बेनामी संपत्ति पर कानून अपना काम करेगा। उन्होंने इस तरह की ताकतें हमेंशा सरकार को हराने की धमकी देतीं रहीं हैं और पिछली सरकारें इनके डर के वजह से कानूनी कार्यवाही नहीं कर पाईं हैं। उन्होंने बताया कि यह कानून 1988 में बन तो गया था लेकिन इसे तबसे लगातार ठंडे बस्ते मेंं डाला जा रहा था। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस पर विचार करना होगा कि 1988 से 2014 तक कांग्रेस की ही सरकारें रहीं और उनके शासनकाल में यह कानून बना लेकिन ठंडे बस्ते में पड़ा रहा क्योंकि उन्हें डर था कि कानून बनाकर सख्ती की तो निश्चित रूप से उनकी हार होगी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में अपनी जनसभा में बेनामी संपत्ति वालों को दो टूक चेतावनी देते हुए कह दिया था कि दिल्ली में बैठ अधिकारी का गोवा में प्लाट या फ्लैट नहंीं चलेगा। उन्होंने संपत्ति की खरीददारी में हेराफेरी के बारे में भी चेताया था, उन्होंने दोटूक शब्दों में अब नहीं चलेगा कि प्लाट या फ्लैट खरीदने के लिए खरीददार चेक कितना दे रहा है रोकड़ा कितना दे रहा है। सभी का हिसाब होना है और होगा। मुरादाबाद में कहा ही है कि क्या करेंगे ज्यादा से ज्यादा मुझे सत्ता से हटा देंगे तो हम फकीर हैं अपना झोला उठा कर निकल लेंगे। बेनामी संपत्ति पर पीएम के बयान से देश में हलचल तेज हो गई है। 

No comments:

Post a Comment