फाइनेंशियल मार्केट का आधुनिक अर्थव्यवस्था में अहम रोल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार का उद्देश्य मौजूदा पीढ़ी के सामने ही देश को विकसित देश बनाना है। हम कल के भरोसे नहीं रह सकते। प्रधानमंत्री ने यह आश्वासन किदया कि भारत जल्द ही तेजी से बढऩे वाली बड़ी आर्थिक ताकत बन जाएगा। वह आज मुंबई के नजदीक पातालगंगा में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सिक्योरिटीज मार्केट परिसर का उदघाटन करने के बाद वहां उपस्थित बैंकर्स, फाइनेंशियल एक्सपर्टस और इन्वेस्टर्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल मार्केट्स माडर्न इकोनॉमी में कई तरह से अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सिक्योरिटीज एण्ड कमोडिटीज मार्केट्स के बिना भारत विकसित देश नहीं बन सकता। साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी कि यदि ये मार्केट्स सही दिशा में नहीं चलं तो सबकुछ तबाह भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटीज मार्केट्स के क्षेत्र में भारत ने अच्छा नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि हमें सेबी जैसे संस्थान पर गर्व है। श्री मोदी ने कहा कि आज जमाकर्ताओं द्वारा व्यापार के नए इलेक्ट्रानिक साधन अपनाने से हमारे मार्केट्स पारदर्शी हो गए हैं, जिन लोगों को भरोसा हो रहा है। प्रधानमंत्री ने फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट और कमोडिटीज इंस्टीट्यूट दोनों के लिए अहम भूमिकाएं बताईं है। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट को चाहिए कि देश की जनता के बड़े भाग को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं के लिए पूंजी का प्रबंध करें तो यह बोझ सरकार के कंधे से हट जाए तो सरकार और काम देखे। उन्होंने वहा उपस्थित वित्तीय विशेषज्ञों से कहा कि इन्फ्रास्टक्चर के लिए दीर्घकालीन पूंजी उपलब्ध करवाने वाले उपाय खोजें जाएं। उन्होंने कहा कि आज इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट़्स के लिए सरकार बैँकों के माध्यम से पूंजी जुटाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कमोडिटी मार्केट्स को चाहिए कि वह किसानों के लिए लाभदायक बनें। उन्होंने कहा कि जब तक कमोडिटी मार्केट्स सीधे तौर पर किसानों के लिए लाभदायक नहीं बनेंगी तब तक वे हमारी अर्थव्यवस्था के लिए शोपीस बने रहें न कि एक लाभदायक सहयोगी। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि देशहित में कोई भी सख्त कदम उठाने से कतई नहीं हिचकेंगे। नोटबंदी मेरा पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के फायदे के लिए हम थोड़े समय के लिए कष्ट उठाने के लिए तैयार हैं। नोटबंदी के निर्णय से देश की जनता ने हमें यही संदेश दिया है बशर्ते हमारी नीयत सही होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment