आयकर अधिकारी रंगेहाथ पकड़ा गया
नोटबंदी ने कालेधन वालों को काला धन छिपाने के नए-नए तरीके बता दिए लेकिन इस नोटबंदी ने रिश्वत लेने के नए-नए तरीके सिखा दिए। ये तरीके किसी और के नहीं बल्कि करवंचकों को पकडऩे वाले आयकर अधिकारी के हैं। ये मामला है विशाखापत्तनम का जहां पर आयकर अधिकारी के रूप में तैनात हैं बी श्रीनिवास राव जिन्होंने रिश्वत लेने नया तरीका यह अपनाया कि रिश्वत देने वाले ने जब नोटबंदी के चलते नकदी का रोना रोया तो उन्होंने उसे किश्तों में रिश्वत देने के लिए कह दिया लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि सिर मुंडाते ही ओले पडऩे वाले हैं। यही हुआ कि रिश्वत डेढ़ लाख रुपये मांगी और पहली किश्त 30 हजार रुपये के लेते समय ही रंगे हाथ पकड़ लिए गए। उनको सीबीआई ने पकड़ा है।
No comments:
Post a Comment