new

Thursday, 29 December 2016

नोटबंदी से त्रस्त जनता को मलहम लगाने में जुटी सरकार

नोटबंदी के निर्णय के बाद के 50 दिन पूरे होने जा रहे हैं। इस दौरान देश की जनता लाइन में लगकर परेशान होती रही है। इस परेशानी की समस्या से आहत जनता को मलहम लगाने के लिए सरकार ने डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है और इस निर्णय से देश को हुए लाभ को गिनाकर देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी परेशानी व्यर्थ नही गई बल्कि देश को कई लाभ हुए हैं। वित्त मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं जनता को संबोधित करके मलहम लगाना चाहते हैं साथ ही वह कोई तोहफा देंगे या नहीं यह तो 30 या 31 दिसंबर को राष्ट्र के नाम संदेश से पता चल पाएगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी के बाद देश को फायदा हुआ है। जेटली ने बताया कि रबी की फसलों में 6.3 फीसदी, प्रत्यक्ष कर में 14.4 फीसदी और अप्रत्यक्ष कर में 26.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। मीडिया को जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास पर्याप्त करेंसी है। साथ ही वित्त मंत्री ने नोटबंदी पर साथ देने के लिए देश की जनता का शुक्रिया अदा किया। जेटली ने आगे कहा कि 500 रुपये के नए नोट अधिक आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment