आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और नोटबंदी को लेकर हो रही चर्चा के बीच एक चौंकाने वाली खबरों के संकेत मिल रहे हैं। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि क्रिसमस डे से शुरू की गई डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाली दो ईनामी योजनाओं का केन्द्र सरकार सियासी लाभ उठाएगी। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि चुनावी आचार संहिता लगने से पहले शुरू की गई इन दो योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रभावित क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को स्मार्ट फोन ओर फ्री डेटा को ईनाम के तौर पर देने जा रहे हैं। इसकी घोषणा आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि टेलिकॉम कंपनियों से मिलने वाले लाभ के हिस्से के एक भाग को इस काम में लाया जाएगा और लाखों स्मार्ट फोन बांटे जा सकते हैं। ये स्मार्ट फोन किसानों,मजदूरों और गांव में रहने वालों को इसलिए दिए जाएंगे ताकि वे लोग डिजिटल पेमेंट के लिए जागरुक हो सकें। सरकार की इस योजना को संबंधित मंत्रालय अमली जामा देने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment