new

Sunday, 25 December 2016

मोदी के मन की बात: ये है राज की बात

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी के निर्णय लागू होने के बाद रोज-रोज कालेधन वाले पकड़े जाने की खबरों के मिलने का राज साझा करते हुए बताते हैं कि आज आप लोग टी.वी. पर समाचार-पत्रों में देखते होंगे! रोज नये-नये लोग पकड़े जा रहे हैं! नोटें पकड़ेे जा रहे हैं! छापे मारे जा रहे है! अच्छे-अच्छे लोग पकड़े जा रहे हैं। ये कैसे संभव हुआ है? मैं सीक्रट बता दूँ।  सीक्रेट यह  है कि जानकारियाँ मुझे लोगों की तरफ से मिल रही हैं। सरकारी व्यवस्था से जितनी जानकारी आती है उस से अनेक गुना ज्यादा सामान्य नागरिकों से जानकारियाँ आ रही हैं और ज्यादातर हमें सफलता मिल रही है वो जन-सामान्य की जागरूकता के कारण मिल रही है। कोई कल्पना कर सकता है - मेरे देश का जागरूक नागरिक ऐसे तत्वों को बेनकाब करने के लिए कितना जोखिम उठा रहा है और जो जानकारियाँ आ रही हैं उसमें ज्यादातर सफलता मिल रही है। मुझे विश्वास है कि सरकार ने इसके लिये जो एक ईमेल आईडी बनाई है जिस में इस प्रकार की खबरें देना चाहते हैं उनके लिए बनाया है। उस पर भी भेज सकते हो, माईगॉव  पर भी भेज सकते हो। सरकार ऐसी सारी बुराइयों के साथ लडऩे के लिए प्रतिबद्ध है और जब आपका सहयोग है तो फिर लडऩा बहुत आसान है। 

No comments:

Post a Comment