चुनाव के बाद विधायक तक करेंगे राज्य का नया मुख्यमंत्री
समाजवादी पार्टी में राजनीतिक उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रह है। अभी दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने समर्थक विधायकों को टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। उस पर पलटवार करते हुए चाचा शिवपाल सिंह यादव जो प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी बांट रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद चुने गए विधायक ही अपना नेता चुनकर उसे मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसका सीधा सा मतलब है कि अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं बनने वाले क्योंकि शिवपाल सिंह यादव अखिलेश विरोधियों को खुल कर टिकट बांट रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अपने समर्थक विधायकों को दिए आश्वासन के ठीक उलट शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि टिकट केवल मेरे और मुलायम सिंह यादव के नजदीकियों को ही मिलेंगे। इसमें किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस तरह की रणनीति पर सपा चली तो निश्चित रूप से अगला मुख्यमंत्री पद अखिलेश यादव को नहीं मिलेगा। दूसरी ओर सपा के चाणक्य अमर सिंह कांग्रेस से तालमेल करके मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनवाने की फिराक में हैं।
No comments:
Post a Comment