new

Sunday, 25 December 2016

मोदी के मन की बात: थकने,रुकने का सवाल ही नहीं

बेनामी संपत्ति का कानून भी जल्द ही अपना काम करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में देश भर से मिल रहे नोट बंदी और कालेधन पर फीडबैक से कुछअधिक ही खूश हैं और वह इस बारे में अपने निर्णय को सही ठहराते हैं। माई गॉव और मोदी ऐप पर मिल रहे संदेशों से नरेन्द्र मोदी का उत्साह बढ़ा है और वह अपने मंजिल को स्पष्ट रूप से देख पा रहे हैं। पुणे के एक कार्यक्रम में कालेधन वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मत सोचना कि मोदी भी अन्य सरकारों की तरह डांट-फटकार के सो जाएगा। मैं सोने वाला नहीं हूं। मैं कालेधन का जड़ से खात्मा करने के बाद ही चैन की सांस लूंगा। हमारी सरकार का उद्देश्य गरीबों को इंसाफ दिलाना है। अमीरों से मेरी कोई जाती दुश्मनी नहीं है, हम सारे काम देशहित में कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि  पत्र, लेखकों का ग्रुप ऐसा है, वे भी बहुत बड़ी संख्या में हैं। वो कहते हैं मोदी जी थक मत जाना, रुक मत जाना और जितना कठोर कदम उठा सकते हो, उठाओ, लेकिन अब एक बार रास्ता पकड़ा है तो मंजिल तक पहुंचना ही है। मैं ऐसे पत्र लिखने वाले सब को विशेष रूप से धन्यवाद करता हूँ क्योंकि उनके पत्र में एक प्रकार से विश्वास भी है, आशीर्वाद भी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि ये पूर्ण विराम नहीं है, ये तो अभी शुरुआत है, ये जंग जीतना है और थकने का तो सवाल ही कहाँ उठता है, रुकने का तो सवाल ही नहीं उठता है और जिस बात पर सवा-सौ करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद हो, उसमें तो पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। आपको मालूम होगा हमारे देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक कानून है। यह कानून 1988 में बना था, लेकिन कभी भी न उसके नियम उपनियम बनें, उसको  नोटिफाई भी नहीं किया, ऐसे ही वो ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। हमनें उसको निकाला है और बड़ा धार-धार ‘बेनामी संपत्ति’ का कानून हमने बनाया है। आने वाले दिनों में वो कानून भी अपना काम करेगा। देशहित के लिये, जनहित के लिये, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है। 

No comments:

Post a Comment