new

Tuesday, 27 December 2016

सफेद धन हो चुका है काला धन!

मात्र 1.4 लाख करोड़ के पुराने नोट हैं बैंकों से बाहर

नोट बंदी के बाद से सरकार ने अनुमान लगाया था कि 500 और 1000 के पुराने नोट की 15.4 लाख करोड़ की मुद्रा में से 3 लाख करोड़ रुपये का काला धन देश में है। यही नहीं इससे पहले तो यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि नकली नोट की समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है। यानी कुल 18 लाख करोड़ के नकली या जाली नोट बाजार में चल रहे थे वे अब कहां गए।  नोटबंदी के बाद सरकार की उम्मीदों से काफी अधिक नोट बैँकों में जमा हो चुके हैं। टाइम्स आफ इंडिया से मिली खबर के अनुसार 90 प्रतिशत पुराने नोट जमा हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक 15.4 लाख करोड़ रुपये में से 14 लाख करोड़ रुपये बैँकों में जमा हो चुके हैं। अब सवाल उठता है कि बैकों में काला धन या जाली व फर्जी नोट जमा हो चुके हैं। सरकार को अब नए सिरे से बैंकों में जमा नोटों की जांच पड़ताल करनी होगी। बसपा के खाते में जमा 102 करोड़ रुपये की जांच के बाद पता चल पाएगा कि बैंकों में कैसे नोट जमा हो गए। काला धन कैसे सफेद हो गया।

No comments:

Post a Comment