File Photo |
फिर विवादों में आईं भाजपा की मेयर भारती
जीवित व्यक्ति के जन्म दिन पर श्रद्धांजलि? आप भी चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है कि 25 दिसम्बर को जन्म दिन के अवसर पर आयोजित समारोह में हमारे जननेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा की ही मेयर ने श्रद्धांजलि अर्पित करके उपस्थित भाजपा नेताओं सहित समस्त गणमान्यजनों को चौंका दिया। भाजपा नेताओं की तो त्यौंरियां ही चढ़ गईं। बसपा के एक बुजुर्ग नेता ने मेयर को जाकर कहा कि अब आपको जनसभा में भाषण देना बंद कर देना चाहिए।
यह वाक्या है अलीगढ़ के इगलास का जहां के धर्मज्योति महाविद्यालय में 23 दिसम्बर के अवसर पर बुजुर्ग नेताओं महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इकोनामिक टाइम्स के अनुसार अलीगढ़ में भाजपा की मेयर श्रीमती शकुंतला भारती समारोह को संबोधित करने को खड़ी हुईं तो उन्होंने पहले ही शब्द में कहा,‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादे हैं’’ यह सुनते ही वहां मौजूद लोगों में सन्नाटा खिंच गया। सभी लोग मेयर की मुंह की ओर ताकने लगे। भाजपा नेताओं के चेहरे लाल हो गए। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व जिला पंचायत और बसपा नेता ने स्थिति संभाली और मेयर से भविष्य में जनसभा को संबोधित न करने की सख्त हिदायत भी दे डाली। जब लोगों ने मेयर से ऐसी गलती के बारे में पूछा तो वह अंजान बनती हुई बोली कि हमने तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा जब उन्हें वीडियो दिखाया गया तो तब उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सफाई दी कि वह ये शब्द मालवीय जी के लिए बोलना चाहतीं थीे लेकिन उनके मुंह से गलती से अटलजी का नाम निकल गया। उन्होंने कहा कि वह अटलजी का बहुत सम्मान करतीं हैं,मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई और वह इसके लिए बिना शर्त माफी मांगतीं हैं।
मीडिया रिपोर्टों की बात मानें तो मेयर भारती हमेशा सुर्खियों में रहने के लिए कुछ न कुछ ऐसी ही अटपटी बातें करतीं रहतीं हैं। वे फायरब्रांड नेता की भूमिका निभाने को आतुर रहतीं हैं। गत फरवरी माह में उन्होंने संवेदनशील अलीगढ़ जिले में साम्प्रदायिक माहौल उत्पन्न करने के लिए आरोप लगाया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गौमांस परोसा जाता है। यही नहीं उन्होंने उसके बाद जून माह में आरोप लगाया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के कर्मचारियों ने गौ हत्या कर दी और एक छोटे मंदिर को भी तोड़ डाला। मेयर भारती की इस हरकत से भाजपा स्वयं को शर्मिन्दा महसूस कर रही है।
No comments:
Post a Comment