new

Monday, 26 December 2016

नोटबंदी:क्यों खतरनाक होगा पुराने नोट दस से ज्यादा रखना

नोटबंदी के निर्णय के अनुसार 30 दिसंबर तक पुराने नोट ही बैँक के खातों में जमा हो सकेंगे अथवा सरकार द्वारा घोषित स्थानों पर ही चल सकेंगे। इसके बाद ये नोट मात्र कागज के टुकड़े बनकर रह जाएंगे। प्रधानमंत्री ने पूर्व में ऐसा कहा था लेकिन कालेधन वालों की नित नई-नई चालों को देखते हुए सरकार ने अपना मन बदल दिया है। गत आठ नवंबर से रोजाना नए-नए नियम बनाने वाली सरकार अब एक नया अध्यादेश लाने वाली है कि 30 दिसंबर के बाद जिसके पास से 500 व 1000 के पुराने नोट 10 नोट से अधिक मिलेंगे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही व जुर्माना लगाया जाएगा। जानकार सूत्रों के अनुसार ऐसे लोगों पर 50 हजार का जुर्माना व अन्य प्रावधान लगाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment