अटल जी ने उत्तराखण्ड बनवाया है, हम इसे और बेहतर राज्य बनाएंगे:पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी के निर्णय से आतंकवादियों,अंडरवल्र्ड डॉन और ड्रग माफियाओं की दुनिया तबाह हो गई है। उत्तराखण्ड में भी चुनाव होने वाले हैँ। देहरादून में अपनी परिवर्तन महा रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने उपस्थित जनता से सवालिया अंदाज में कहा कि आपने हमें प्रधानमंत्री रिबन काटने और दीप जलाने के लिए नहीं बनाया है बल्कि देश की जनता ने मुझे चौकीदारी का काम सौंपा है। आज जब मैं अपना काम कर रहा हूं तो लोग मुझ पर उंगली उठा रहे हैं। मैं भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज देश में खेल चल रहा है, गरीबों के पैसे अमीर लूट रहे हैं, उनका शोषण कर रहे हैं और अपनी तिजोरी भर रहे हैं। लेकिन मैं इस तरह के भ्रष्टाचार को चलने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि नोट बंदी के बाद इस तरह के लोगोंं ने तरह-तरह के हथकंडे अपना कर अपने पुराने 500 और 1000 के नोट को बदलवाने में कामयाब हो गए हैं लेकिन मैं कहता हूं कि उनमें से एक भी नहीं बच पाएगा, सब पकड़े जाएंगे। देश की जनता ने मुझे पूरा साथ दिया है और साथ दे रही है वरना ये कालेधन वाले अब मेरे साथ क्या करते कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि नोटबंदी के चलते देश के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है और उठा रहे हैं फिर भी लोग हमेंं अपना समर्थन दे रहे हैं हम उनके आभारी हैं। श्री मोदी ने कहा कि मैं देश के ईमानदार लोगों को ताकतवार बनाना चाहता है, मेरी ये लड़ाई लम्बी चलेगी और मुझे उत्तराखण्ड के लोगों के भी समर्थन की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment