कालेधन वालों को पीएम की दो टूक चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन वालों को बेईमान शब्द से संबोधित करते ये संदेश दिया कि वे अपने पाप को छिपाने के लिए कोई नया पाप न करें, क्योंकि कोई भी कितना बड़ा हो, कितना चतुर हो, सरकार से बचने वाला नहीं है। भलाई इसी में है कि अपना कालाधन देश हित में बाहर निकालों, अपना कर चुकाओ और मुख्यधारा में शामिल हो जाओ। सरकार ऐसे लोगों को फांसी पर नहीं लटकाने जा रही है। उन्होंने बैँक कर्मियों के साथ सेटिंग कर काले धन को सफेद करने की कोशिश पर तंज कसते हुए कहा कि काले धन वाले खुद तो मरे और बैंक वालों को भी मरवा दिया। इस तंज का यह संदेश है कि आने वाले समय में आयकर के अधिकारी और कर्मचारी अपना काम करेंगे। काले धन वाले पुरानी सेटिंग को भूल जाएं वरना नए जाल में फंसेंगे। जितने अधिक जाल में फंसेंगे उतने अधिक परेशान होंगे। इसी का संकेत देते हुए श्री मोदी ने कहा कि 30 दिसम्बर के बाद ईमानदारों की तकलीफ कम होगी और बेईमानों की मुसीबतें बढ़ेंगी।
No comments:
Post a Comment