काउंटडाउन शुरू: 30 के बाद क्या होगा
नोट बंदी के निर्णय का समाप्त होने की अवधि का आखिरी सप्ताह चल रहा है। बैंक खातों की स्कैनिंग,स्क्रूटनी, इंटेलीजेंस रिपोर्ट मंगाने जैसा काम तेजी से शुरू हो गया है। आयकर विभाग के नीतिदायी संस्था को अब तक कालेधन वाले 3000 खातों की जानकारी मिल चुकी है। इस संस्था ने सभी बैंकों से कह दिया है कि जिन खातों में एक करोड़ रुपये जमा हों उनकी डिटेल तत्काल दें। विभाग के उच्च अधिकारी दो टूक कह रहे हैं कि इस बार सरकार का कालेधन पर रुख बहुत ही सख्त है। सरकार का इरादा है कि किसी भी कीमत पर एक भी कालेधन वाला बचना नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि नोटबंदी के बाद जिन खातों में ढाई लाख रुपये या टर्नओवर से अधिक रुपये जमा किए गए हैं उन खाताधारकों से पूछताछकी जाएगी। आयकर विभाग के अधिकारी जवाब से संतुष्ट होने पर क्लीन चिट देंगे और फिर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। जिनका आयकर नहीं जमा किया गया होगा, उनके कारणों को जानने के बाद उचित कार्यवाही के साथ आयकर का भुगतान कराया जाएगा। जानबूझकर आयकर अदा न करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।समय नजदीक आते देख जिन लोगों के खाते में ढाई लाख रुपये या टर्न ओवर से अधिक रुपये जमा हैं उनके दिल की धडक़नें बढऩे लगीं हैं। खास कर उन जनधन खाता धारकों के दिलों की धडक़नें बढ़ रहीं हैं, जिन्होंने दूसरे के काले धन को सफेद करने के लिए अपने खाते में दूसरों का पैसा जमा कर लिया है। ढाई लाख से अधिक रकम जमा कराने वाले खाताधारक अपने नजदीकी आयकर विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट या ऐसे केस डील करने वाले अधिवक्ताओं से फोन पर या सीधे उनके कार्यालय जाकर अपनी-अपनी समस्याएं बता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment