new

Sunday, 11 December 2016

दूसरी पारी में अमर सिंह क्या गुल खिलाएंगे?

क्या मुलायम के नाम पर लड़ेगी सपा चुनाव ?

समाजवादी पार्टी की पारिवारिक कलह और उत्तर प्रदेश जैसे भारी भरकम राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी असमंजस में है। इसी के चलते अपने पुराने ‘वजीर’ अमर सिंह को फिर मौका देकर दूसरी पारी खेलने की इजाजत दे दी है। दूसरी पारी की शुरुआत करने लिए तैयार सपा के थिंकटैंक को अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव अच्छे सीएम लग रहे हैं। अमर सिंह सिर्फ मुलायम सिंह यादव के सहयोगी के रूप में काम करने को तैयार हैं। वह राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव से अपने पुराने मतभेदों को समाप्त नहीं कर पा रहे हैं। उनकी आंखों में आजम खां अभी से खटकने लगे हैं। अमर सिंह की कोशिश होगी कि समाजवादी पार्टी बसपा को मुकाबले से बाहर कर भाजपा से दो-दो हाथ अकेले ही करे क्योंकि वह यह जता चुके हैं कांग्रेस से समझौता करके पहले ही सपा गलती कर चुकी है अब तो तौबा कर ले इसी में फायदा है। चुनाव नजदीक देखते हुए अमर सिंह सक्रिय हो गए हैं। दूसरी पारी उनकी सियासी काविलियत पर ही चलेगी। थिंक टैंक के सहयोग से मिशन यूपी 2017 कामयाब रहा तो  उनकी बल्ले-बल्ले होगी। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि उनका पुराना सिक्का चल पाएगा। क्योंकि अब शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव व अन्य कई भी कद्दावर हो चुके हैं और अपनी बात मुलायम सिंह के समक्ष कहने मेें समर्थ हैं। अमर सिंह के बोलों ने सपा के परिजनों को काफी आघात पहुंचाया है। उन घावों पर चाहे जितना मलहम लगाया जाए इतनी जल्दी भरने वाले नहीं है। आने वाला समय ही अमर सिंह के भविष्य के बारे में बताएगा।

No comments:

Post a Comment