बड़े पैमाने पर छापामारी करने की हो रही है तैयारी,जुटाए जा रहे हैं अधिकारी
चेन्नई,बैंगलूर,अहमदाबाद,मुंबई सहित देश के अनेक भागों से काला धन मिलने की खबरों को देखते हुए आयकर विभाग ने और तेजी से छापामारी करने का निश्चय किया है। आयकर विभाग के सूत्रों ने संकेत दिया है कि आगामी 15 दिसम्बर के बाद से छापामार अभियान बहुत तेज गति से किया जाएगा। इसके लिए डाइरेक्टर जनरल से अतिरिक्त स्टाफ जुटाने को कहा गया है। पिछले एक माह में अचानक भारी मात्रा में रकम जमा करने वाले खातों तथा अचानक बड़े पैमाने पर नई करंसी रखने वाले संदिग्ध लोगों को आयकर विभाग अपना शिकार बनाएगा। आयकर विभाग के देशभर के सभी डिवीजनों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं और यह कहा गया है कि जांच पड़ताल में सहायक अधिकारियों को चिन्हित कर लिया जाए, जिन्हें जांच कार्य के लिए तैनातकिया जाएगा। सीबीडीटी के एक अधिकारी ने संकेत दिया है कि मुंबई डिवीजन के लगभग 8000 कर्मचारियों को जांच पड़ताल के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। जहां ये अधिकारी खातों की जांच पड़ताल करने के बाद संदिग्ध लोगों को नोटिस भेज कर उनके खाते मेंं जमा राशि के बारे में स्पष्टीकरण मांगेंगे। इसके अलावा एक आईटी कंपनी से बैंक खातों की जांच पड़ताल के लिए साफ्टवेयर बनाने को कहा गया है। इससे आयकर विभाग को जांच-पड़ताल में काफी मदद मिले। आयकर अधिकारियों ने भी संकेत दिया है कि छापामारी ओर तलाशी का काम 15 दिसंबर के बाद से तेज किया जाएगा। इसके लिए तैयारियों जोर-शोर से की जा रही है। ये छापेमारी मार्च 2017 के अंत तक जारी रहेगी। एक अधिकारी ने बताया कि 30 दिसम्बर के बाद से पुराने नोटों का कारोबार बिलकुल बंद कर दिया जाएगा । इसके बाद कोई भी व्यक्ति अपने पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक में ही दे सकेगा, जहां यह काउंटर मार्च 2017 तक खुले रहेंगे।अब तक मारे गए छापों में बड़े पैमाने पर सोना बरामद किए जाने के कारण आयकर विभाग ने छापामारी में ज्वैलर्स को अपना शिकार बनाने का निश्चय किया है। ऐसी खबरें मिल रहीं है कि नोट बंदी के बाद से काले धन को बड़े पैमाने पर सोना,चांदी और हीरा में खपाया गया है। काले धन वालों और ज्वैलर्स के गठजोड़ के खुलासे के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment