पांच हजार रुपये से अधिक के पुराने नोट काला धन!
घर में रखे 15 लाख रुपये अधिक के नोट काला धन!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कालेधन की नई परिभाषा गढ़ दी है। एक नए फैसले के अनुसार अब से 30 दिसंबर तक पांच हजार से अधिक की राशि के पुराने नोट केवल एक बार ही जमा हो सकेंगे। इस पर पहले अधिकारी आपसे यह पूछेगा कि अब तक आपने ये नोट क्यों नहीं जमा किए थे। जवाब से संतुष्ट होने पर ही ये रुपये जमा हो सकेंगे। इसका सीधा मतलब यह हो गया कि पांच हजार से अधिक के पुराने नोट काला धन हो गया। सरकार के इस फैसले को लेकर आम जनता में आक्रोश है। बैंकों के बाहर लाइन में लगे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने जब 30 दिसम्बर तक पुराने नोट जमा करने की अवधि तय कर रखी है तो बीच-बीच में रोज नए-नए फैसले से जनता में भ्रम उत्पन्न होता है। वही इन फैसलों की आड़ में बैँक कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं और अनपढ़ व कमपढ़े लिखें लोगों का शोषण करते हैं। अब ऐसा भी सुनने में आया है कि आपके घर में कितना पैसा रखा जाए इसकी भी लिमिट तय की जा रही है। हालां कि इस बारे में फैसला अभी नहीं लिया गया है किन्तु इस बारे में गठित कमेटी ने सरकार को यह सिफारिश भेजी है कि घर में 15 लाख से अधिक की राशि नहीं रखने दी जाए। वरना घर लोग काला धन जमा कर लेंगे।
No comments:
Post a Comment