new

Monday, 19 December 2016

यूपी में राहुल बनाम मोदी की चलेगी जंग?

बसपा-सपा को मुख्य मुकाबले से बाहर करने की रणनीति

संसद का सत्र समाप्त होते ही कांग्रेस और भाजपा ने उत्तर प्रदेश के चुनावों पर अपना फोकस करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर में भाजपा की ओर से जनसभा को संबोधित किया वहीं राहुल गांधी ने बिजनौर में पहली जनाक्रोश रैली को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने अपना मुख्य भाषण एकदूसरे पर केन्द्रित रखा। प्रधानमंत्री ने मुख्य हमला कांग्रेस पर किया जबकि सपा पर दूसरा टारगेट किया। बसपा पर उतना हमलावर नहीं दिखे। वहीं राहुल गांधी ने किसानों की राजनीति को आगे करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया। नोट बंदी को लेकर दोनों नेता हमलावर दिखे। जहां एक ओर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम कालाधन बंद करना चाहते हैं जबकि वे संसद बंद करना चाहते हैं। राजनीतिक दलों के चंदे की छूट के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम चुनाव आयोग के प्रस्ताव के साथ हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों के कर्ज को माफ करने को कहा तो उनकी बोलती बंद हो गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के नहीं अमीरों के हैं वे अमीरों का कर्ज माफ कर सकते हैं किसानों का नहीं। उन्होंने कहा कि नोट बंदी का फैसला अमीरों पर नहीं गरीबों पर भारी पड़ गया है। 

No comments:

Post a Comment